दुनिया के सबसे महंगे भैंसे “सुल्तान ” का दिल का दौरा पड़ने की वजह से गयी जान , 21 करोड़ रुपये थी उसकी कीमत

सुल्तान शब्द को सुनते ही सबसे पहले हमारे मन में अभिनेता सलमान खान की फिल्म का ख्याल आता है| लेकिन अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको हरियाणा के असली सुल्तान से मिलाने जा रहे हैं जो बीते दिनों ही दिल का दौरा पड़ने के कारण इस दुनिया से जा चुका है| जानकारी के लिए बता दें सुल्तान देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाना जाता था| बता दे सुल्तान कोई इंसान नहीं बल्कि एक भैंस था जिसकी कीमत तकरीबन 21 करोड रुपए थी|

सुल्तान की बात करें तो इसके मालिक का नाम नरेश बेनीवाल था जो कैथल के बूढ़ाखेड़ा गांव के निवासी थे| सुल्तान को लेकर उनका कहना था के उसके जैसा ना ही कोई था और शायद ना ही कोई होगा| बता दे अब जब सुल्तान उनके साथ नहीं हैं तब उसके मालिक नरेश भी काफी ज्यादा उदास निराश हो चुके हैं और हमेशा वह उसकी तस्वीरों को ही निहारते रहते हैं|

खबरों की माने तो ऐसा बताया जाता है के पुष्कर के पशु मेले में सुल्तान के लिए सबसे ऊंची बोली 21 करोड की लगाई गई थी पर नरेश ने इसे बेचने का निर्णय कभी लिया कि नहीं था और ना ही इसे खुद से अलग करने की सोची थी| बताया जाता है कि नरेश बेनीवाल बिल्कुल अपने बच्चे की तरह सुल्तान की देखभाल करते थे और उसे वह अपने परिवार का हिस्सा मानते थे| पर अब सुल्तान उनके साथ नहीं है जिसकी वजह 14 साल की उम्र में आया एक हार्टअटैक है| नरेश जी ने इस बात का खुलासा किया है के सुल्तान उनकी तकरीबन 10 लाख की कमाई करा देता था और शायद उनका परिवार कभी यह कर्ज अदा कर पाएगा|

नरेश ने बताया था के सुल्तान के सीमन के एक डोज़ की कीमत तकरीबन 306 थी  और ऐसे हर साल तकरीबन 30000 सीमन का डोज सुल्तान दे दिया करता था| और इसी से इनकी लाखों की कमाई हो जाती थी| इसलिए क्योंकि कई रिसर्च सेंटर में भी सुल्तान के सीमन की  काफी डिमांड होती थी जिससे के दोबारा वह सुल्तान जैसे किसी पशु को पैदा कर सकें|

बता दे साल 2013 में सुल्तान ने राष्ट्रीय पशु सुंदर प्रतियोगिता में राष्ट्रीय अवार्ड को अपने नाम किया था और इसके अलावा झज्जर, हिसार और करनाल से भी  सुल्तान कई खिताबों को अपने नाम कर चुका है| साथ ही अगर कुछ रिपोर्ट की माने तो ऐसा बताया जाता है के सुल्तान दिन में तकरीबन 20 किलो गाजर, 10 किलो अनाज, 10 किलो दूध, 15 किलो सेब और 10 किलो हरे पत्ते खाया करता था| साथ ही सुल्तान का एक अन्य खास शौक भी था| वह ये के हर शाम से व्हिस्की भी पिलाई जाती थी|  बताया जाता है कि संतान की 1 दिन की डाइट की कीमत लगभग 2 हजार रुपए से अधिक में आया करती थी|

असल जिंदगी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सुल्तान काफी पॉपुलर था| और साथ ही कुछ हरियाणा के म्यूजिक वीडियोस में भी सुल्तान को प्रस्तुत किया गया था और जब 21 करोड़ मिलने पर भी इसे न बेचने की बात पर नरेश से सवाल किये गये तो उन्होंने बताया के सुलतान उनके बेटे जैसा था और बेटे की कोई कीमत नही होती|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड